शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार
शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार
20 केबिनेट और 8 राज्य मंत्री बने
08 जुलाई 2020, भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार – राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने गतदिनों राजभवन में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित थे। इसके पूर्व दिवस उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती पटेल को म.प्र. के राज्यपाल के रूप में म.प्र. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री अजय कुमार मित्तल ने शपथ दिलाई।
मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 20 केबिनेट एवं 8 राज्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। केबिनेट मंत्री के रूप में श्री गोपाल भार्गव, श्री जगदीश देवड़ा, श्री विजय शाह, श्री बिसाहूलाल सिंह, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री एदल सिंह कंषाना, श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री विश्वास सारंग, श्रीमती इमरती देवी, डॉ. प्रभुराम चौधरी, श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री प्रेम सिंह पटेल, श्री ओमप्रकाश सकलेचा, सुश्री उषा ठाकुर, श्री अरविंद भदौरिया, डॉ. मोहन यादव, श्री हरदीप सिंह डंग और श्री राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव ने शपथ ली।
राज्यमंत्री के रूप में श्री भारत सिंह कुशवाहा, श्री इंदर सिंह परमार, श्री रामखेलावन पटेल, श्री राम किशोर कांवरे, श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, श्री गिरिराज डंडौतिया, श्री सुरेश धाकड़ और श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।