एक्सेल डिकम्पोजर से होगा नरवाई प्रबंधन
1 नवम्बर 2022, भोपाल । एक्सेल डिकम्पोजर से होगा नरवाई प्रबंधन – सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) अंतर्गत परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती सुमन प्रसाद एवं उप परियोजना संचालक आत्मा श्री अमित प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं श्री अखिलेश सोनानिया विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा बैरसिया, श्रीमती आशा उपाध्याय विकासखंड तकनीकी प्रबंधक फंदा के नेतृत्व में दोनों विकासखंडों के कृषकों का एक दिवसीय जिले के अंदर प्रशिक्षण का आयोजन भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान नवीबाग भोपाल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर केन्द्र के निदेशक डॉ. एम.सी. मन्ना द्वारा संस्थान में की जा रही कृषक हितैषी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित कृषकों को संस्थान के डॉ. ए. के. त्रिपाठी, डॉ. ए.बी. सिंह, डॉ. बी.पी. मीणा, डॉ. जे.के. ठाकुर द्वारा जैविक खेती, मिट्टी नमूने लेने की विधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्राकृतिक खेती के विभिन्न विकल्प आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण उपरांत नरवाई की समस्या के समाधान हेतु विकल्प के रूप में उपयोगी एक्सेल डिकम्पोजर तकनीक का प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण में सहायक तकनीकी प्रबंधक श्रीमती ज्योति त्रिपाठी, श्रीमती अनुजा मैरी स्टीले, श्रीमती दीपिका माथुर उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: मुख्यमंत्री ने पराली समस्या से निपटने के लिए आठ सूत्रीय एजेंडा किया तैयार