राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से जोड़ने हेतु प्रेरित करें

12 जुलाई 2025, श्योपुरकलां: किसानों को स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से जोड़ने हेतु प्रेरित करें – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कहा है कि चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना अंतर्गत कमांड क्षेत्र के ग्रामों में किसानों को स्प्रिंकलर  सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए जागरूकता कैम्प लगाये जाएं तथा किसानों को स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने का कार्य किया  जाए , इसके लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से किसानों को स्प्रीकंलर खरीदने हेतु अनुदान भी दिलाया जाए । वे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम श्री बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कृषि विभाग, उद्यानिकी तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना अंतर्गत आने वाले ग्रामों में इस प्रकार के शिविर लगाये जायें तथा चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए स्प्रिंकलर के माध्यम से खेतो में सिंचाई करने हेतु प्रेरित किया जाये। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री बीपी झसिया को निर्देश दिये कि मत्स्य पालन अंतर्गत केज कल्चर को बढ़ावा दिया  जाए , इससे मत्स्य पालन के तहत अधिक उत्पादन होता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements