राज्य कृषि समाचार (State News)

मंडला के किसानों को नवीन तकनीक का उपयोग करने हेतु प्रेरित करें – डॉ. सिडाना

16 मई 2024, मंडला: मंडला के किसानों को नवीन तकनीक का उपयोग करने हेतु प्रेरित करें – डॉ. सिडाना – मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बुधवार को मंडला तथा नैनपुर क्षेत्र के अनेक ग्रामों का भ्रमण करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम कुटैली में संचालित कोदो-कुटकी प्रोसेसिंग यूनिट का भी  निरीक्षण किया।भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर शासन की योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया। इस दौरान एसडीएम नैनपुर सोनल सिडाम, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, उप संचालक कृषि मधुअली, ईईपीएचई श्री मनोज भास्कर तथा जनपद पंचायत नैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद मरावी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

 ग्राम कुटैली में संचालित कोदो-कुटकी प्रोसेेसिंग यूनिट का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने उत्पादन तथा संग्रहण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को फील्ड में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करें। उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को नवीन तकनीक का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्हें बताएं कि कोदो-कुटकी अन्य फसलों की अपेक्षा पानी की जरूरत कम पड़ती है, साथ ही आर्थिक रूप से अधिक लाभ प्रदान करती है। कलेक्टर ने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए मार्केटिंग तथा ब्रांडिंग के संबंध में विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

 जामगांव में नर्सरी तथा उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नर्सरी में उन्नत किस्म के फलदार पौधे तैयार करें तथा किसानों को खेतों के मेढ सहित अन्य स्थानों में फलदार पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले वृक्षारोपण में भी फलदार वृक्षों को प्राथमिकता प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि नर्सरी के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें।जामगांव में संचालित उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपार्जित गेहूं की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements