राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें- कलेक्टर श्री सिंह  

25 जून 2025, आगर मालवा: किसानों को वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें- कलेक्टर श्री सिंह – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के अध्यक्षता में  गत दिनों  समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, एडीएएम श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्री मिलिन्द ढ़ोके, सुसनेर श्री सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर किरण बरबडे, मनीषा कौल, श्री प्रेमनारायण परमार सहित जिला अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ उपस्थित थे।

कलेक्टर ने खरीफ तैयारी की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिले के किसानों को खरीफ सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज उपलब्ध हो, व्यवस्था रखें। किसानों को डीएपी के वैकल्पिक उर्वरक 12ः32ः16 तथा एनपीके को प्रोत्साहित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सभी कृषि आदान विक्रेता दुकानों पर उर्वरकों की रेट लिस्ट एवं स्टॉक की जानकारी प्रदर्शित करवाये। किसानों को निर्धारित मूल्य पर एवं गुणवत्ता पूर्ण खाद, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध हो, इसके लिए दुकानों का निरीक्षण करे, निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने एवं गुणवत्ताहीन कृषि आदान बेचने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई करें। कृषि आदान का शॉर्टेज ना हो इसके लिए अधिकारी सतत निरीक्षण करें। कृषि आदान विक्रेता दुकानों पर किसानों के लिए बैठक की व्यवस्था रखी जाए। कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की ई-केवाईसी, फार्मर आईडी का कार्य गंभीरता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements