राज्य कृषि समाचार (State News)

सहकारी बैंकों के सुदृढ़ीकरण के लिए समयबद्ध कार्ययोजना पर जोर, मध्य प्रदेश के सभी जिला बैंकों के CEO को दिया गया लक्ष्य

09 दिसंबर 2024, भोपाल: सहकारी बैंकों के सुदृढ़ीकरण के लिए समयबद्ध कार्ययोजना पर जोर, मध्य प्रदेश के सभी जिला बैंकों के CEO को दिया गया लक्ष्य – मध्य प्रदेश के सहकारिता विभाग के आयुक्त श्री मनोज पुष्प ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (CEO) को समयबद्ध कार्ययोजना बनाने और सहकारी बैंकों के सुदृढ़ीकरण के लिए सकारात्मक प्रयास करने का निर्देश दिया। समन्वय भवन में आयोजित बैठक में श्री पुष्प ने कहा कि “सहकारिता से समृद्धि” के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए मध्य प्रदेश शासन के नीति-निर्देशों का पालन करते हुए बैंकों के व्यवसाय को बढ़ाने और कृषि साख आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।

श्री पुष्प ने कहा, “जब आप लगन और समर्पण से काम करेंगे, तो ही जिला बैंकों और उनकी सहकारी समितियों को सुदृढ़ और समृद्ध बनाया जा सकता है।” इस दिशा में किए गए प्रयासों से प्रदेश में सहकारिता का बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा।

बैठक में अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने भी अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए इस बैठक के उद्देश्य को स्पष्ट किया और कहा कि यह बैठक प्रत्येक माह के पहले शनिवार को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा, “इन बैठकों के दौरान मध्य प्रदेश शासन और अपेक्स बैंक से जारी नीति-निर्देशों के अनुसार कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।”

श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि प्रदेश की त्रि-स्तरीय सहकारी संरचना को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने में कर्मठ प्रयासों की आवश्यकता है। बैठक में सहकारिता विभाग के उप सचिव श्री मनोज सिन्हा, बैंक के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारीगण श्री अरूण मिश्रा, श्रीमती अरूणा दुबे, श्रीमती कृति सक्सेना, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।

Advertisement
Advertisement

बैठक का संचालन श्री करुण यादव, प्रबंधक (सीबीएम) ने किया। इस अवसर पर बैंक के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री संजय मोहन भटनागर, श्री समीर सक्सेना, श्री आर.एस. विश्वकर्मा, और प्रदेश के 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित शासन, विभाग और बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement