राज्य कृषि समाचार (State News)

लीवन रॉक तूफ़ान के कारण मप्र में फिर होगी बारिश

12 अक्टूबर 2021, इंदौर । लीवन रॉक तूफ़ान के कारण मप्र में फिर होगी बारिश – मप्र में मानसून की औपचारिक विदाई 30 सितंबर को हो चुकी है,इसके बावजूद प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा जारी है।  इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि लीवन रॉक तूफ़ान के कारण मप्र के चंबल और उज्जैन संभाग को छोड़कर शेष  संभागों में आगामी 16 -20 अक्टूबर तक गरज -चमक के साथ वर्षा होने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है।


इस बारे में मौसम विज्ञानी श्री वेदप्रकाश सिंह ने कृषक जगत को बताया कि लीवन रॉक नामक तूफ़ान बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है। अंडमान के क्षेत्र में चक्रवात बना हुआ है। आगामी 24 घंटों में  निम्न दाब का क्षेत्र और शक्तिशाली बन जाएगा और 14 अक्टूबर को यह चक्रवाती तूफ़ान और सक्रिय हो जाएगा। पाकिस्तान से आ रही नमी और इस तूफ़ान के कारण मप्र में मानसून पश्चात् की पहली बारिश बड़े स्तर पर होने की संभावना है। आगामी 16 -20 अक्टूबर  तक मप्र के चंबल और उज्जैन संभाग को छोड़कर शेष राज्य में गरज -चमक के साथ वर्षा होने का अनुमान है।

लीवन रॉक तूफ़ान के कारण मप्र में संभावित वर्षा को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी खरीफ फसल से जुड़े शेष  कृषि कार्य अति शीघ्र निपटा लें और निकाली गई सोयाबीन, मक्का आदि की उपज को यदि सूखने के लिए धूप में रखा हो तो उसे सुरक्षित स्थान पर रख दें ,ताकि  उपज का नुकसान न हो। 
 
Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement