उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
03 जून 2025, इंदौर: उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभागायुक्त कार्यालय में गत दिवस उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने संभाग में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में फसल उत्पादन संबंधी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि उत्पादन एवं उद्यानिकी योजना के वार्षिक लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करें। सभी फसल उत्पादकों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायें। कोई भी इच्छुक हितग्राही शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
बैठक में श्री सिंह ने कहा कि हितग्राहियों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (एमआईडीएच) के लाभ के बारे में बतायें और उन्हें इस योजना से जोड़ें। संभाग में गुलाब की खेती, झरबेरा की खेती आदि को बढ़ावा दें। साथ ही जैविक खेती-वर्मी कम्पोस्ट/ वर्मीबेड को भी बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम चलायें। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में योजनाबद्ध रूप से कार्य करें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश का कृषि रकबा 27.71 लाख हेक्टेयर है, जिसमें से इंदौर संभाग का रकबा 4.18 लाख हेक्टेयर है। देश के कुल उद्यानिकी निर्यात में मध्यप्रदेश की भागीदारी 1.92 फीसदी है। वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित रकबा 4 लाख 34 हजार 195 हेक्टेयर है। बैठक में संभाग में उद्यानिकी फसलों के क्षेत्र में विस्तार से चर्चा हुई है। साथ ही राज्य पोषित योजना के फल क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र, संरक्षित खेती, कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण, ड्रिप, पोर्टेबल स्प्रिंकल पर भी चर्चा हुई। बैठक में अधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: