राज्य कृषि समाचार (State News)

संभागायुक्त ने सीमावर्ती जिलों में लम्पी वायरस के प्रभाव की समीक्षा की

21 सितम्बर 2022, इंदौर: संभागायुक्त ने सीमावर्ती जिलों में लम्पी वायरस के प्रभाव की समीक्षा की – इंदौर संभाग के संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज गुजरात की सीमा से लगे झाबुआ और आलीराजपुर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा लम्पी वायरस के प्रभाव की समीक्षा की। इस बैठक में संबंधित जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक उपस्थित थे ।

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने निर्देश दिये कि जिलों में लम्पी वायरस के लिए लगने वाले इंजेक्शन और डोज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। इसके लिए पशु संवर्धन बोर्ड और पशु कल्याण समिति के मद को उपयोग में लाया जा सकता है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि 27 सितंबर को गौ-सेवा पर विशेष फोकस करते हुए कार्य किया जाए। सभी गौशालाओं में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जाए। झाबुआ जिले से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा जानकारी दी गई, कि उनके जिले में लगभग 124 गांवों में 416 पशु लम्पी वायरस से प्रभावित हुए हैं। इनमें से 178 ठीक भी हो चुके हैं। वही दो पशुओं की मृत्यु भी हुई है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने प्रभावित ग्रामों के सीमावर्ती सभी ग्रामों में भी बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: मंदसौर मंडी में सोयाबीन आवक बढ़ी; भाव पिछले साल की तुलना में कम लेकिन एमएसपी से अधिक

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement