झाबुआ में जिला स्तरीय दल ने उर्वरक केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण किया
11 दिसंबर 2024, झाबुआ: झाबुआ में जिला स्तरीय दल ने उर्वरक केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण किया – जिला स्तरीय दल द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर विपणन सहकारी संस्था वेयर हाउस थांदला, पाटीदार वेयर हाउस पेटलावद में स्थापित सोयाबीन उपार्जन केंद्र ,उर्वरक नगद विक्रय केन्द्र मार्कफेड डबल लॉक केंद्र एवं मार्केटिंग संस्था पेटलावद का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
संबंधितों को सोयाबीन उपार्जन में शासन द्वारा तय मापदण्ड अनुसार ही खरीदी करने, उर्वरक नगद वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए संस्था प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, उपायुक्त सहकारिता श्री दिनेशचंद्र भिड़े, जिला विपणन अधिकारी झाबुआ सुश्री अमिता मोरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खंड थांदला श्री जीआर चौहान, पेटलावद श्री एमएस मुवेल आदि उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: