राज्य कृषि समाचार (State News)

बालाघाट में जिला स्तरीय कृषि उत्‍पादन बैठक संपन्न

04 सितम्बर 2024, बालाघाट: बालाघाट में जिला स्तरीय कृषि उत्‍पादन बैठक संपन्न – कलेक्‍टर श्री मृणाल मीणा ने सोमवार को खरीफ 2024-25 की प्रगति एवं जिला स्तरीय कृषि उत्पादन समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने विभाग में संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए खरीफ 2024 में बोयी गई फसल वार व विकासखण्‍डवार रकबे की जानकारी ली। साथ ही जिले की 09 विकासखण्डों में नवनिर्मित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में लैब चालू करने के लिये समिति का गठन करने के निर्देश दिये गए। फसल विविधीकरण को बढ़ावा दिये जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए राज्‍य मिलेट्स मिशन अंतर्गत कोदो, कुटकी, रागी एवं मोटे अनाज वाली फसलों को अधिक उत्पादन लिये जाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने व कृषकों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया।

उप संचालक कृषि श्री राजेश खोबरागढ़े ने बताया कि वर्तमान खरीफ सीजन में नवाचार अंतर्गत सोलर लाइट ट्रेप एवं रागी बीज वितरण कार्यक्रम लिया गया है। जिले में नवाचार अंतर्गत रागी फसल के उत्पादन के लिए 1500 हेक्टेयर का लक्ष्‍य रखा गया है। 30 अगस्‍त को ग्राम नेवरगांव कला विकासखंड किरनापुर में आयोजित कार्यशाला में ग्रामीण कृषकों को लगभग 50 सोलर लाइट ट्रेप वितरण किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में खरीफ सीजन में धान की फसलों में तना छेदक, चने की इल्ली, माहू, जैसिड, माइट, बीटल, ग्रासहापर, ब्राउन हायर, मांथकीट आदि कीट बहुतायत मात्रा में इसका प्रकोप होता है। जिसमें उनके द्वारा धान की फसल व अन्य फसलों के कीटों के नियंत्रण के लिए सौर उर्जा पर आधारित नियंत्रण तकनीक सोलर लाइट ट्रैप का उपयोग लाभकारी सिद्ध हो रहा है। जिले में कृषि विभाग की नई पहल राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत समन्वित कीट प्रबंधन घटक के तहत सोलर लाईट ट्रैप का उपयोग कृषकों के द्वारा कराया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

परम्परागत कृषि, मिट्टी नमूना परिणाम, जैविक खेती, कृषि यंत्रों पर अनुदान, भूमि उपयोग स्थिति, फसल क्षेत्राच्‍छादन कार्यक्रम, खरीफ फसलवार क्षेत्रफल की प्रगति, उर्वरकवार लक्ष्‍य उपलब्‍धता, उर्वरक व्यवस्था, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, बीज ग्राम योजना, राज्‍य मिलेट मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से संचालित गतिविधियों एवं लक्ष्‍य पूर्ति की जानकारी की कलेक्टर श्री मीना द्वारा समीक्षा की गई। कृषि विभाग के माध्‍यम जिले के किसानों को अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न योजना अंतर्गत लाभान्वित करने के संबंध में कलेक्टर श्री मीना द्वारा आवश्यक सुझाव दिये गये।

बैठक में परियोजना संचालक आत्मा अर्चना डोंगरे व समिति, अधिष्‍ठाता कृषि महाविद्यालय वारासिवनी श्री बिसेन, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र श्री आरएल राउत, प्राचार्य कृषि विस्‍तार एवं प्रशिक्षण केन्‍द्र वारासिवनी, सचिव कृषि उपज मंडी बालाघाट, सहायक कृषि अभियांत्रिकी, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, प्रक्षेत्र अधीक्षक शासकीय कृषि प्रक्षेत्र पिपरझरी, गढ़ी, किन्हीं, एम.पी.एग्रो. बालाघाट एवं बीज निगम बालाघाट के साथ-साथ कृषि विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement