आई पी एल – इफको द्वारा कन्नौद में किसान संगोष्ठी का आयोजन
17 फरवरी 2023, भोपाल: आई पी एल – इफको द्वारा कन्नौद में किसान संगोष्ठी का आयोजन – इंडियन पोटाश लि. (आई पी एल) और इफको के संयुक्त तत्वाधान देवास जिले के कन्नौद में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया । जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरूक करना और वैकल्पिक खाद एवं नैनो फर्टिलाइजर के इस्तेमाल पर ज़ोर देना था ।
इस संगोष्ठी में कन्नौद के आस पास के गांवों से लगभग ३५० से अधिक किसान सम्मिलित हुए। संगोष्ठी की अध्यक्षता आई पी एल के मध्यप्रदेश के रीजनल मैनेजर श्री नितेश कुमार शर्मा ने की। पोलिहैलाइट के माध्यम से कैसे सूक्ष्म तत्वों की कमी को दूर किया जा सकता है, इस विषय में जानकारी देने की लिए दिल्ली से पधारे डॉ शैलेंद्र सिंह तथा इफको की नैनो टेक्नोलॉजी व नैनो यूरिया के उपयोग व लाभ से अवगत कराने के लिए डॉ डी के सोलंकी ने भी मंच साझा किया। साथ ही विधायक प्रतिनिधि श्री रुपेश शर्मा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राधेश्याम जाट एवं किसानों का नेतृत्व करते हुए श्री अनोखेलाल चौहान मंच पर उपस्थित थे ।
श्री नितेश कुमार शर्मा ने बताया कि यूरिया एवं डीएपी की उपलब्धता कम होने पर वैकल्पिक उर्वरकों एवं कॉम्प्लेक्स उर्वरकों का समुचित इस्तेमाल किया जा सकता है तथा अपनी कृषि उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है जिससे किसानों की लागत भी कम हो और उत्पादन अधिक हो ।
संगोष्ठी का आयोजन आई पी एल के मार्केटिंग ऑफिसर श्री अमितेश मिश्रा एवं श्री इलियास मोहम्मद तथा खेती किसानी केंद्र कन्नौद के प्रोपराइटर श्री योगेश जाट एवं श्री मनोज घूड़िया ने किया ।
श्री योगेश जाट ने आभार व्यक्त किया ।
महत्वपूर्ण खबर: जैविक खाद का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार दे रही है 31 हज़ार रुपये
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )