राज्य कृषि समाचार (State News)

सहकारिता एवं निजी संस्थाओं द्वारा रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी    

26 नवम्बर 2022, खरगोन: सहकारिता एवं निजी संस्थाओं द्वारा रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी – खरगोन जिले में सहकारिता एवं निजी संस्थाओं के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों का वितरण कार्य लगातार जारी है। यहां वर्तमान में भण्डारित 23170 मेट्रिक टन यूरिया में से 19559 मे.टन यूरिया वितरण किया गया। शेष 3611 मे.टन यूरिया उपलब्ध है। इस प्रकार डीएपी का कुल 7228 मे.टन का वितरण हुआ है तथा 436 मे. टन डी.ए.पी. उपलब्ध है। एनपीके (मिक्स फर्टिलाईजर) का 5907 मे. टन वितरण हुआ और 3116 मे. टन उपलब्ध है। जिले में शुक्रवार को रेक पॉइंट खण्डवा से कृभको का 1150 मे. टन यूरिया उपलब्ध हुआ है। जिसमें से 1000 मे. टन सहकारिता एवं 150 मे. टन निजी संस्थाओं में भण्डारण होगा। अगले 2-3 दिनों में इफको एवं एनएफएल कम्पनी का 2500 मे. टन यूरिया, 1000 मे. टन डीएपी एवं कृभको से लगभग 1500मे. टन 12ः32ः16 उर्वरक जिले को आवंटित हुआ है।

वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध है। किसानों को आवश्यकतानुसार उर्वरक वितरण किया जा रहा है। जिला विपणन अधिकारी के डबल लॉक केन्द्रों से उर्वरक वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को विकासखण्ड भगवानपुरा के ग्राम थरडरपुरा के कृषकों को उनकी आवश्यकतानुसार यूरिया वितरण किया गया है ।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (25 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements