राज्य कृषि समाचार (State News)

नरसिंहपुर में दिशा समिति की बैठक संपन्न

22 अक्टूबर 2024, नरसिंहपुर: नरसिंहपुर में दिशा समिति की बैठक संपन्न –  जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति- दिशा की बैठक सांसद चौधरी दर्शन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के सभाकक्ष में  सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल व श्री महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, डॉ. हरगोविंद पटेल, श्री राजीव ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

बैठक में सांसद श्री चौधरी ने विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की। जिले की मंडियों में अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उनकी सहूलियत का विशेष ध्यान रखें। शासन द्वारा निर्धारित समय पर ही खरीदी हो। यह सख्त हिदायत सांसद श्री सिंह ने मंडी सचिव को दी। उन्होंने कहा कि जिले में मंडियों का संचालन बेहतर तरीके से हो, इसके लिए व्यापारी वर्ग से चर्चा एवं समन्वय कर व्यावहारिक हल निकाला जाये। मृदा स्वास्थ्य कार्ड अंतर्गत मिट्टी नमूना एकत्रीकरण कर मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच हो। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अऋणी किसान भी आवेदन देकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस जानकारी का व्यापक- प्रचार विभाग द्वारा किया जाये। जिले के कृषक दलों को राज्य के अन्य जिलों एवं राज्य के बाहर ले जाकर भ्रमण करवाया जाये, जिससे वे खेती की उन्नत तकनीकों से अवगत हो सकें।

Advertisement
Advertisement

सांसद श्री सिंह ने जिले के किसानों से डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग करने की अपील की है। डीएपी से  नाइट्रोजन  और फॉस्फोरस की पूर्ति होती है, जबकि एनपीके में  नाइट्रोजन , पोटाश और फॉस्फोरस होता है। किसान एनपीके का उपयोग कर बेहतर फसल उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने उप संचालक कृषि श्री उमेश कटहेरे से रबी फसल के लिए उपलब्ध खाद एवं उर्वरक की जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि जिले में खाद एवं उर्वरक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित हो, ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके। खाद एवं उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाये। बैठक में चर्चा के दौरान जिले में गौशाला संचालन एवं गौशालाओं के प्रबंधन पर भी विचार- विमर्श किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement