राज्य कृषि समाचार (State News)

गांवों का कलस्‍टर बनाकर पुष्‍प क्षेत्र विकसित करवाएं – श्री जैन

09 फरवरी 2024, नीमच: गांवों का कलस्‍टर बनाकर पुष्‍प क्षेत्र विकसित करवाएं – श्री जैन – कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को उप संचालक, उद्यानिकी  कार्यालय का निरीक्षण किया और उद्यानिकी कार्यालय में  मैदानी अधिकारियों को उनकी योग्यता के अनुरूप विभागीय कार्य दायित्‍व सौंपने के साथ ही कलेक्टर कार्यालय के सामने एवं भवन में स्थित बगीचों को विकसित करवाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने उद्यानिकी कार्यालय में पदस्थ स्टाफ , स्वीकृत पद, रिक्त पदों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों की दौरा डायरी, उपस्थिति पंजी एवं सेवा अभिलेखों का अवलोकन भी किया। कलेक्‍टर श्री जैन ने उद्यानिकी कार्यालय में रिकार्ड के बस्‍ते सुव्‍यवस्थित तरीके से रखवाने की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्‍थापित नर्सरियों की संख्‍या और नर्सरियों में पदस्थ कर्मचारियों और उत्पादित पौधों के बारे में भी जानकारी ली। उपसंचालक उद्यानिकी श्री अंतर सिंह कन्‍नौजी को निर्देश दिए कि वे नेट शेड योजना, स्प्रिंकलर योजना, ड्रिप योजना के तहत लाभान्वित किसानों की नामजद सूची संकलित कर संबंधित नस्तियों में रखे। साथ ही किसानों की सफलता की कहानियों का भी प्रचार प्रसार  करवाएं । कलेक्‍टर ने पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत गांवों का कलस्‍टर बनाकर, पुष्‍प  क्षेत्र  विकास करवाने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान उप संचालक उद्यानिकी श्री अंतर सिंह कन्‍नौजी, जिला संयोजक श्री राकेश राठौर, क्षेत्र संयोजक श्री शिवेन्द्र सिंह सोलंकी, अधीक्षक श्री राधेश्याम सूत्रकार एवं अन्‍य अधिकारी –कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement