प्रतिबंध के बाद भी जला रहे पराली, जिम्मेदारों पर गिरी योगी की गाज
25 नवंबर 2025, भोपाल: प्रतिबंध के बाद भी जला रहे पराली, जिम्मेदारों पर गिरी योगी की गाज – यूपी में भले ही पराली जलाने पर प्रतिबंध हो और ऐसे मामलों पर नजर रखने के लिए भी अफसरों को निर्देश है, लेकिन बावजूद इसके पराली जलाई जा रही है. अब ऐसी स्थिति में यूपी की योगी सरकार ने जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया है.
बताया गया है कि राज्य में पराली जलाने के मामले सामने आने के बाद शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराजगंज जिले के 9 लेखपालों को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि, 4 तहसीलों के एसडीएम, एसओ, कृषि उपनिदेशक और ग्राम प्रधानों पर भी एक्शन लिया गया है. इन सभी लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के मामलों को रोकने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. महाराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि पराली की रोकथाम में लापरवाही पाए जाने पर जनपद महाराजगंज के 9 लेखपालों को सस्पेंड किया गया है. जिले में अब तक लगभग 380 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज हैं. प्रशासन जन जागरूकता अभियान चला रहा है और हर दिन अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी कर रहा है. जिलाधिकारी खुद ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों को पराली जलाने के हानिकारक प्रभावों के बारे में बता रहे हैं. लेकिन, फिर भी पराली जलाने की घटनाएं सामने आने पर एक्शन लिया गया है. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में खेतों में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं में कमी आने की बजाय मामले बढ़ने पर शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई की गई है. सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामलों में लापरवाही के आरोप में 9 लेखपाल सस्पेंड किए गए हैं. साथ ही सभी चार तहसीलों के एसडीएम, उपनिदेशक कृषि, संबंधित थाना क्षेत्र के एसओ और कई ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


