राज्य कृषि समाचार (State News)

‘देसी ‘ डिप्लोमा कोर्स के प्रमाण पत्र वितरित किए गए

10 दिसम्बर 2020, इंदौर। ‘देसी ‘ डिप्लोमा कोर्स के प्रमाण पत्र वितरित किए गएकृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं के लिए मैनेज हैदराबाद के माध्यम से 48 सप्ताह का ‘देसी ‘डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया था l इंदौर जिले के प्रथम बैच के 40 कृषि आदान विक्रेताओं को गत दिनों प्रमाणपत्र वितरित किए गए l

बता दें कि इस ‘देसी’ (DAESI) डिप्लोमा कोर्स का उद्देश्य कृषि आदान के सभी विक्रेताओं को कृषि की आधारभूत तकनीकी जानकारी से अवगत कराना है l इसी क्रम में इंदौर जिले के 40 कृषि आदान विक्रेताओं की प्रथम बैच का प्रशिक्षण कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र इंदौर नोडल एजेंसी के माध्यम से वर्ष 2018 -19 में स्ववित्तीय के रूप में सम्पन्न हुआ l इस बैच में 1 प्रतिभागी उत्तीर्ण और 39 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए l मैनेज हैदराबाद से प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 महामारी की गाइड लाइन का पालन करते हुए इनका वितरण किया गया l

Advertisement
Advertisement

इस आयोजन में देसी डिप्लोमा कोर्स की जिला नोडल अधिकारी /परियोजना संचालक आत्मा इंदौर श्रीमती शर्ली थॉमस ने सभी को बधाई देकर प्रसार कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का आग्रह किया l इस मौके पर मैनेज हैदराबाद के प्रतिनिधि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र ,जिला धार के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.आर.एस. किरार ,उप संचालक कृषि इंदौर श्री विजय चौरसिया ,कृषि विज्ञान केंद्र , कस्तूरबा ग्राम इंदौर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आलोक देशवाल , सेवा निवृत्त उप संचालक कृषि श्री रामेश्वर पटेल और देसी फेसिलिटेटर श्री जी.पी. राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे l इस अवसर पर प्रतिभागियों को डॉ. किरार ने नवीन किसान विधेयकों एवं नगर निगम इंदौर द्वारा नगर में गीले कचरे से निर्मित कम्पोस्ट खाद की जानकारी दी गई और किसानों को अवगत कराने के लिए खाद के नमूना पैकेट उपलब्ध कराए गए l

फोटो : प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देते हुए l

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement