उमरिया में अमानक खाद एवं बीज की बिक्री पर उप संचालक कृषि का जवाब
27 जून 2024, उमरिया: उमरिया में अमानक खाद एवं बीज की बिक्री पर उप संचालक कृषि का जवाब – उप संचालक कृषि श्री खेलावन डेहरिया ने बताया कि बीज निरीक्षकों को विकास खंडों में निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है तथा उर्वरक एवं बीज निरीक्षकों द्वारा उर्वरक एवं बीज के नमूने भी एकत्रित किये जाते हैं ।
जिले में अभी तक बाजार में किसी भी प्रकार के अमानक स्तर का खाद एवं बीज नहीं बिक रहे हैं । व्हाट्सएप में प्रकाशित समाचार में स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं की गई है, कि किनके द्वारा अमानक स्तर का खाद एवं बीज विक्रय किया जा रहा है। यदि किसी प्रतिष्ठान , किसी ग्राम के व्यक्ति अथवा स्थानीय हाट बाजार में इस तरह की गतिविधियां मिल रही है तो नामजद अवगत कराएं ।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: