राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

इंदौर में देवी क्रॉप साइंस की डीलर मीटिंग संपन्न

05 मई 2025, इंदौर: इंदौर में देवी क्रॉप साइंस की डीलर मीटिंग संपन्न – देश की प्रतिष्ठित कम्पनी देवी क्रॉप साइंस प्रा.लि. द्वारा डीलर मीटिंग का आयोजन इंदौर में किया गया । मुख्य अतिथि कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ( मार्केटिंग ) श्री एस.पी. देशमुख  थे।  इस मौके पर डिप्टी जनरल मैनेजर श्री जी.के.भगत ,जोनल मैनेजर श्री अरुण कुमार मेहता , विशेष अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक (एग्रोनोमी ) डॉ नरेंद्र कुमावत और प्रगतिशील कृषक श्री बालाराम पाटीदार के साथ ही बड़ी संख्या में डीलर्स उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कम्पनी उत्पाद बुम फ्लावर की अग्रिम बुकिंग योजना के लकी ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

श्री देशमुख ने बताया कि देवी क्रॉप साइंस प्रा.लि 1985 से मदुरई तमिलनाडु में स्थित कृषि उत्पादों की कम्पनी है, जो नई प्रौद्योगिकियों के नवाचार और अनुकूलन के माध्यम से देश और विदेश में किसानों की सेवा करने के लिए समर्पित है। आपने कम्पनी के प्रमुख उत्पाद बुम फ्लावर के बारे में बताया कि यह पिछले दो दशकों से देश और विदेश में नंबर एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में स्थापित है। देवी क्रॉप साइंस पहली ऐसी एग्रो केमिकल कम्पनी है, जिसने बुम फ्लावर को भारत में पीजीआर के रूप में पंजीकृत किया गया है। कंपनी देश के 18 राज्यों और दुनिया के 22 देशों में इसका विक्रय कर रहे हैं। हमारे पास बायो स्टीमुलेंट और बायो फर्टिलाइजर की विस्तृत श्रृंखला है।

श्री भगत ने बताया  कि बुम फ्लावर( नाइट्रोबेंजीन 20 % ई डब्ल्यू )  बुम फ्लावर पौधों के विकास के साथ ही अति उत्तम फुलोत्तेजक ,शक्तिवर्धक और उपज वर्धक उत्पाद है।वहीं श्री मेहता ने कम्पनी के अन्य उत्पादों बायो स्टीमुलेंट बूम गोल्ड, बूम टेट, बायोलॉजिकल पेस्टिसाइड्स बूम डर्मा, बूम मोनास , बायो फर्टिलाइजर बूम वेम , बूम एजो, बूम फॉस और बूम के की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस आयोजन  में बुम फ्लावर की अग्रिम बुकिंग योजना के लकी ड्रॉ के विजेताओं को  पुरस्कार  प्रदान किए गए।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement