State News (राज्य कृषि समाचार)

ट्रैक्टर से कटी फसल का संग्रहण

Share

14 मार्च 2022, इंदौर ।  ट्रैक्टर से कटी फसल का संग्रहण – इन दिनों क्षेत्र में गेहूं की कटाई का कार्य प्रारम्भ हो गया है। गेहूं की कटाई के दौरान बाँधी गई ढेरियों (पूलों ) को खेत में  थ्रेशिंग के लिए एक जगह एकत्रित करने में ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इस समस्या के निदान के लिए जुगाड़ तकनीक से ट्रैक्टर से गेहूं की कटी फसल के संग्रहण का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

इस वीडियो में गेहूं की कटाई के दौरान बाँधी गई ढेरियों (पूलों ) को खेत में थ्रेशिंग के लिए एक साथ ले जाने के लिए ट्रैक्टर के पीछे एक आयताकार पाल (प्लास्टिक शीट ) को जोड़ दिया गया है , जिस पर बहुत सारी बाँधी गई ढेरियां दो मजदूरों द्वारा रखने के बाद एक साथ आसानी से ले जाते हुए देखा जा सकता  है। इस तकनीक से समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *