देवास जिले में सहकारी बैंक द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों के लिए ऋण वितरण
09 जनवरी 2026, देवास: देवास जिले में सहकारी बैंक द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों के लिए ऋण वितरण – कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में आधुनिक कृषि यंत्रों की उपलब्धता बढ़ाकर नवीन एवं रोजगारोन्मुखी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों के लिए ऋण वितरण किया जा रहा है।
इस कड़ी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास द्वारा कस्टम हायरिंग योजनांतर्गत ट्रेक्टर एवं सहायक कृषि यंत्रों के लिए साख सहकारी संस्था मर्यादित खातेगांव के कृषक श्री रंजीतसिंह को ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों के लिए 16 लाख 83 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया है। योजना से किसानों को लाभ मिलेगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे । स्वीकृत ऋण से क्रय किये गये कृषि यंत्रों की चाबियां शाखा प्रबंधक शाखा खातेगांव द्वारा कृषक को सौंपी गई।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास द्वारा आचार्य विद्यासागर योजनान्तर्गत ऋण, पशुपालन एवं मछली पालन के लिए कार्यशील पूंजी, वाहन ऋण अन्य ऋण भी प्रदान किये जा रहे हैं । ऋण संबंधित जानकारी के लिए जिले के किसान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास में सम्पर्क कर सकते हैं ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


