राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में तीन दिवसीय अभिविन्यास प्रशिक्षण का समापन

20 सितम्बर 2024, पटना: कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में तीन दिवसीय अभिविन्यास प्रशिक्षण का समापन – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 19 सितम्बर 2024 को “नवनियुक्त तकनीकी और प्रशासनिक कर्मियों के लिए अभिविन्यास प्रशिक्षण: तत्पर, दक्ष एवं समृद्ध” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ I यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ I

इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशुतोष उपाध्याय ने सभी नवनियुक्त तकनीकी और प्रशासनिक कर्मियों को संघर्ष, धैर्य और विनम्रता का ज्ञान देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम की शुरुआत में वैज्ञानिक डॉ. बंदा साईनाथ ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें प्रमुख गतिविधियों और उनके परिणामों पर विस्तृत चर्चा की गई । सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार प्रभाग के प्रमुख एवं कार्यक्रम के सह-अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वल कुमार ने नए कर्मियों के करियर को दिशा देने और संस्थान की समग्र दक्षता में सुधार के लिए इस प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया। पीएमई प्रकोष्ठ प्रभारी और कार्यक्रम के संयोजक, डॉ. अभय कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों के करियर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पशुधन एवं मात्स्यिकी प्रबंधन प्रभाग के प्रमुख डॉ. कमल शर्मा ने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए जिज्ञासा का होना बहुत ही आवश्यक है । इस अवसर संवाद सत्र का भी आयोजन किया गया I कार्यक्रम में डॉ. आरती कुमारी, वैज्ञानिक ने स्वागत भाषण दिया एवं डॉ. अनिर्बाण मुखर्जी, वैज्ञानिक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया I

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement