इंदौर में खाद की कालाबाजारी पर कलेक्टर सख्त, अमानक विक्रेताओं पर होगी कठोर कार्रवाई
02 सितम्बर 2025, भोपाल: इंदौर में खाद की कालाबाजारी पर कलेक्टर सख्त, अमानक विक्रेताओं पर होगी कठोर कार्रवाई – मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा (टीएल) पत्रों के निराकरण एवं अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित और समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि जिले में ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद मिलती रहे।
बैठक में की गई योजनाओं और अभियानों की समीक्षा
बैठक में जिले में चल रही शासकीय योजनाओं, अभियानों और शासन के निर्देशों के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर गौरव बैनल, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, आईडीए के सीईओ आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर रोशन राय, रिंकेश वैश्य सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
किसानों की रजिस्ट्री जल्द पूरी करने के निर्देश
कलेक्टर सिंह ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का काम अभियान मोड में पूरा किया जाए। जिले का कोई भी किसान शासन की योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए सभी किसानों की रजिस्ट्री शीघ्र पूरी की जानी चाहिए।
खाद आपूर्ति और कालाबाजारी पर सख्ती
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि अमानक खाद बेचने वालों और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ अस्वीकार्य है।
लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि आरआरसी वसूली की रफ्तार बढ़ाई जाए और सभी विभाग अपने लक्ष्य समय पर पूर्ण करें। उन्होंने चेतावनी दी कि इस काम में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: