राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी में नाबार्ड एवं गोदरेज एग्रोवेट की परियोजनाओं का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

22 जून 2024, बड़वानी: बड़वानी में नाबार्ड एवं गोदरेज एग्रोवेट की परियोजनाओं का कलेक्टर ने किया निरीक्षण – कलेक्टर डा. राहुल फटिंग द्वारा शुक्रवार को विकासखण्ड निवाली  में  आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) द्वारा क्षेत्र मे संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया गया। जिसमे ग्राम वझर  में नाबार्ड एवं गोदरेज एग्रोेवेट लिमिटेड के सहयोग से काजल माता जलग्रहण विकास परियोजना के अन्तर्गत चलाई जा रही  गतिविधियां जैसे- जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्य, आय सृजनात्मक गतिविधि, पशु सखी मॉडल, सूक्ष्म-वन (मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण), बायो-गैस गतिविधि के हितग्राहियों से मिलकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई।

कलेक्टर ने सर्वप्रथम ग्राम वझर  में  जलग्रहण क्षेत्र  में  रिज टू वेली कान्सेप्ट से किए गए कार्यों के बारे  में अवलोकन किया गया । इसके पश्चात अनीता बाई कालूराम द्वारा 98 प्रकार की किस्मों के पौधों के सूक्ष्म वन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई जैसे- जमीन की तैयारी, पौधरोपन तकनीक, रखरखाव एवं प्रबंधन,एवं सूक्ष्म-वन से होने वाले लाभ इत्यादि। तत्पश्चात आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के सहयोग से राम बाई गब्बर द्वारा समूह ऋण एवं नाबार्ड के सहयोग से बकरी पालन गतिविधि शुरू की गई। इस दौरान श्रीमती रामबाई ने बताया कि वर्ष 2020 मे 04 बकरियों से शुरुआत की इसके बाद बकरी पालन को एक व्यवसाय के बारे मे अपनाते हुए बैंक ऋण के माध्यम से इसे वृहद रूप दिया गया । वर्तमान  में उनके पास 28  बकरियां  है, एक साल  में  70 हजार रुपये की आय बकरी पालन के माध्यम से प्राप्त की जा रही है । पशु सखी श्रीमती रीता बाई सेनानी द्वारा ग्राम स्तर पर पशुपालन  में  दी जाने वाली  सेवाओं  के बारे में  जानकारी दी। निवाली संकुल में  महिला मंडल संघ के सदस्यों ने सरकार द्वारा दिए गए कस्टम हायरिंग सेंटर से किसानों को मिलने वाले लाभ एवं महिला मंडल की आय के बारे  में बताया ।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर द्वारा निवाली में  स्थित निवाली किसान उत्पादक कंपनी के संचालक मण्डल अध्यक्ष श्री राधेश्याम सिसोदिया, सचिव सुवालाल सोलंकी, एवं सदस्य मोहन डावर से मिलकर कंपनी द्वारा किसान हित  में किए जा रहे कार्य, जैविक खेती, इनपुट-आउट्पुट मार्केटिंग, व कंपनी द्वारा चलाए जा रहे ग्रेडिंग प्लांट इत्यादि के साथ-साथ कंपनी के व्यापार एवं टर्न ओवर पर भी बात की गई । विज़िट के दौरान आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संदीप बघेल, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक श्री विजेंद्र पाटील, द्वारा नाबार्ड एवं आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) द्वारा क्षेत्र मे किए जा रहे विकास कार्यों के बारे  में  विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement