कलेक्टर ने अजयगढ़ में उर्वरक वितरण व्यवस्था का लिया जायजा
12 नवंबर 2025, पन्ना: कलेक्टर ने अजयगढ़ में उर्वरक वितरण व्यवस्था का लिया जायजा – कलेक्टर ऊषा परमार ने गत दिनों अजयगढ़ पहुंचकर कृषि उपज मंडी समिति परिसर स्थित राज्य विपणन संघ के उर्वरक भंडारण एवं वितरण केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को वितरित टोकन अनुसार शत प्रतिशत किसानों को सुगमतापूर्वक खाद वितरण कराने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने केंद्र में उपलब्ध स्टॉक का अवलोकन किया और खाद की मांग एवं आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। भापतपुर कुर्मियान निवासी कृषक लच्छी अहिरवार सहित अन्य किसानों से वितरण केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। सभी किसानों ने चर्चा के दौरान बताया कि केंद्र पर टोकन वितरण के पश्चात आसानी से खाद प्राप्त हो रही है। इस दौरान अधिकारियों को पंजी एवं दस्तावेजों के संधारण सहित केंद्र की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
उप संचालक कृषि ओ.पी. तिवारी ने मांग अनुसार आगामी दिवसों में मिलने वाली खाद रैक के बारे में अवगत कराया।कलेक्टर श्रीमती परमार ने निरीक्षण के दौरान आगामी माह में संभावित धान उपार्जन प्रक्रिया की तैयारियों संबंधी जानकारी भी ली और प्रस्तावित केंद्रों का पूर्व भ्रमण कर खरीदी सहित उपार्जित स्कंध के भंडारण और परिवहन के संबंध में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री आलोक मार्को, तहसीलदार श्री सुरेन्द्र अहिरवार एवं जनपद पंचायत सीईओ श्री सतीश नागवंशी भी उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


