कलेक्टर गुना ने किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक की
08 सितम्बर 2025, गुना: कलेक्टर गुना ने किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक की – कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में गत दिनों किसान प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि उप संचालक श्री संजीव शर्मा, सीईओ डीसीसीवी श्री कमल मकासरे, डीएमओ गुना श्री राधेश्याम निगम सहित विभिन्न किसान संघों और यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा खाद एवं उर्वरक का वितरण अधिक से अधिक समितियों के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वितरण प्रक्रिया में किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें ताकि पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।उन्होंने मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों पर भी चर्चा की।उन्होंने कहा कि इस बार किसानों को टोकन लेने में होने वाली परेशानियों को खत्म किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन टोकन व्यवस्था और टोल फ्री नंबर जारी करने पर विचार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कन्याल ने सख्त और स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा, जिले में कहीं भी कालाबाजारी की शिकायत मिलते ही संबंधित का लाइसेंस निरस्त कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्रशासन किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और हर किसान तक समय पर और पारदर्शी तरीके से उर्वरक पहुँचाना ही प्राथमिकता है।
बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने भी कई सुझाव दिए। प्रतिनिधियों ने कहा कि वितरण केवल समिति के माध्यम से हो और किसानों की पहचान पत्र व किताब की पुष्टि के बाद ही उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सोसाइटी को विक्रय केंद्र के रूप में कार्य करने की बात कही। किसानों ने नैनो यूरिया और डीएपी के अच्छे परिणामों का उल्लेख करते हुए इनके प्रति अधिक जागरूकता फैलाने की मांग भी की। किसान संघों के प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि वे जैविक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं। इस पर कलेक्टर श्री कन्याल ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग हर महीने जैविक खेती करने वाले किसानों के साथ बैठक आयोजित करें, ताकि उनकी प्रक्रिया को समझकर उसे प्रोत्साहित किया जा सके। कृषि उपसंचालक श्री शर्मा ने किसानों को सलाह दी कि खाद और डीएपी की खरीद केवल लाइसेंसधारी दुकानों से ही करें। उन्होंने डीएपी की शुद्धता जांचने के तरीकों की जानकारी भी दी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture