State News (राज्य कृषि समाचार)

मुख्यमंत्री ने ‘ राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम वैन’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Share

2 मई 2022, जयपुर । मुख्यमंत्री ने ‘ राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम वैन’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना – मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास से राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम यूनिट वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने मोबाइल एटीएम वेन का अवलोकन कर पहला ट्रांजेक्शन भी किया।

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक को नाबार्ड के सहयोग से कुल 4 मोबाइल एटीएम वैन उपलब्ध करवायी गई है। ये मोबाइल एटीएम वैन बैंक सेवा क्षेत्र के सभी जिलो में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों एवं ढ़ाणीयो में आमजन को बैकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी। इसी के साथ सीमा पर तैनात सैनिकों को बैकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने का कार्य इन वैनों के द्वारा किया जाएगा।

मोबाइल एटीएम वैनो के माध्यम से वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग के बारे में जागरूकता के लिए शिविर आयोजित कर आमजन को बैकिंग के बारे में जागरूक किया जाएगा व सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।

इस अवसर पर आरएमजीबी चेयरमैन श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जैन, महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिमन्यु चारण, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कमलेश कुमार गुप्ता व श्री बलवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी ‘ अभियान में हुईं विभिन्न गतिविधियाँ

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *