छत्तीसगढ़: बी.टेक कृषि व फूड टेक कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी, 28 जुलाई से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस
28 जुलाई 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़: बी.टेक कृषि व फूड टेक कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी, 28 जुलाई से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित B.Tech (कृषि अभियांत्रिकी) और B.Tech (फूड टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु प्रोविजनल मेरिट सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.igkv.ac.in पर प्रकाशित कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों में दस्तावेज सत्यापन, सीट आवंटन और शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करना जरूरी होगा।
PET 2025 के उम्मीदवारों के लिए 28 जुलाई को प्रवेश
छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी, जिन्होंने PET-2025 के माध्यम से आवेदन किया है, उनके लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
JEE और 12वीं के आधार पर 29 जुलाई को प्रवेश
इसके बाद छत्तीसगढ़ के उन मूल निवासियों के लिए जिन्होंने JEE Mains-2025 या 12वीं (गणित समूह) के आधार पर आवेदन किया है, उनके लिए प्रवेश प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 को पूरी की जाएगी।
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 30 जुलाई को प्रक्रिया
अन्य राज्यों के 12वीं (गणित समूह) के आधार पर पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 30 जुलाई 2025 को प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
समय और स्थान की जानकारी
1. सभी चरणों की प्रक्रिया का समय: प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक
2. स्थान: स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, IGKV, गेट नंबर-03, रायपुर
जरूरी निर्देश
सभी चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर अपने मूल दस्तावेजों और उनकी छायाप्रतियों सहित उपस्थित हों। यदि कोई उम्मीदवार विलंब करता है या अनुपस्थित रहता है, तो प्रवेश का अवसर रद्द किया जा सकता है।
खाली सीटों पर प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को मौका
प्रत्येक चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद यदि सीटें रिक्त रहती हैं, तो उन्हें PET-2025 के नियमानुसार पात्र प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को आवंटित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए
प्रवेश से जुड़ी विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर उपलब्ध हैं
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: