राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ सरकार का किसानों को तोहफा: 1.15 लाख कृषकों को मिला 600 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन

16 जुलाई 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ सरकार का किसानों को तोहफा: 1.15 लाख कृषकों को मिला 600 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन – छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ सीजन 2025 के तहत किसानों को बड़ी राहत दी है। अब तक प्रदेश में 1 लाख 14 हजार 929 किसानों को बिना ब्याज के 600 करोड़ 74 लाख रुपये का अल्पकालीन कृषि ऋण दिया गया है। यह ऋण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, जगदलपुर के जरिए “सहकार से समृद्धि” योजना के अंतर्गत वितरित किया गया है।

बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी कि बस्तर संभाग के किसानों को खरीफ सीजन के लिए कुल 950 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 600 करोड़ से ज्यादा का ऋण बांटा जा चुका है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है।

Advertisement
Advertisement

खाद और बीज का भी वितरण जारी

सरकार सिर्फ कर्ज ही नहीं दे रही, बल्कि किसानों को खेती के लिए जरूरी सामग्री भी सुलभ कराई जा रही है। बस्तर संभाग में आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 58 हजार 159 मैट्रिक टन उर्वरक और 33 हजार 62 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है।

हर जिले में हो रहा वितरण

बस्तर जिले में 13,963 मैट्रिक टन, कोंडागांव में 14,679 मैट्रिक टन, नारायणपुर में 2,105 मैट्रिक टन, कांकेर में 23,884 मैट्रिक टन, सुकमा में 1,615 मैट्रिक टन और बीजापुर में 1,913 मैट्रिक टन उर्वरक बांटे गए हैं। दंतेवाड़ा जैविक खेती जिला होने के कारण वहां रासायनिक उर्वरक नहीं दिया गया।

Advertisement8
Advertisement

बीज वितरण की बात करें तो बस्तर में 7,645 क्विंटल, कोंडागांव में 3,674, नारायणपुर में 1,337, कांकेर में 8,397, दंतेवाड़ा में 2,184, सुकमा में 2,372 और बीजापुर में 7,453 क्विंटल बीज किसानों को बांटे गए हैं।

Advertisement8
Advertisement

हर जिले के किसान को मिल रहा फायदा

अब तक बस्तर जिले के 24,256 किसानों को 162.53 करोड़ रुपये, कोंडागांव के 23,301 किसानों को 122.63 करोड़ रुपये, नारायणपुर के 4,351 किसानों को 25.66 करोड़ रुपये, कांकेर के 45,921 किसानों को 186.93 करोड़ रुपये, दंतेवाड़ा के 1,943 किसानों को 12.79 करोड़ रुपये, सुकमा के 7,359 किसानों को 41.04 करोड़ रुपये और बीजापुर के 7,798 किसानों को 49.16 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है।

खाद की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई

डीएपी खाद की कमी को देखते हुए सरकार ने नैनो डीएपी, एसएसपी और एनपीके जैसे वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण किया है ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।

अन्य फसलों के लिए भी ऋण सहायता

धान के साथ-साथ सुगंधित धान, कोदो-कुटकी, रागी, मक्का, मूंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, तिल और उद्यानिकी फसलों के लिए भी सरकार द्वारा अब तक 30 करोड़ 74 लाख रुपये का कर्ज किसानों को दिया गया है। 

छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए कर्ज और खेती से जुड़ी जरूरी सामग्री का वितरण लगातार जारी है। सरकार का मकसद है कि खरीफ सीजन में किसानों को पूरी मदद मिले ताकि वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अच्छी खेती कर सकें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement