राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ : गरियाबंद जिले में आगामी चार दिवसों में बारिश होने की सम्भावना

छत्तीसगढ़ : गरियाबंद जिले में आगामी चार दिवसों में बारिश होने की सम्भावना

गरियाबंद। मौसम विज्ञान विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद द्वारा जारी मध्यम अवधि के पूर्वानुमान अनुसार वर्तमान में हरियाणा से उत्तर पूर्व बांग्लादेश तक एक मध्यप्रदेश से तमिलनाडु तक दूसरी द्रोणिका बनी हुई है। जिसके कारण प्रदेश के मौसम में परिवर्तन की संभावना है, आगामी चार दिवसों में गरियाबंद जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस, सुबह के समय हवा में नमी 38-43 फीसदी आद्रता और शाम की हवा में नमी 26-32 फीसदी आद्रता रहेगी।

Advertisement
Advertisement

आने वाले दिनों में जिले में हवा दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिशाओं से चलने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र गरियाबंद के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉ ईश्वर सिंह ने वर्षा की स्थिति को देखते हुए किसान भाइयों को सलाह दी है कि सब्जी वर्गीय फसलों में कीड़े आने की संभावना है इसलिए किसान भाई अपने खेतों की सतत् निगरानी करते रहे, खेतों में कटे हुए फसलों अनाज से भरी बोरों एवं पशुओं को एक सुरक्षित स्थान पर रखें। इसके साथ ही फसल कटाई के दौरान निर्धारित दूरी बनाकर रहें और अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोकर चेहरे को मास्क व कपड़े से अच्छी तरह से ढक कर रखें साथ ही साथ ही कृषि यंत्रों एवं उपकरणों को भी अच्छी तरह से साफ रखें एवं बीच बीच में डिटोल पानी से धोकर भी साफ करे और दूसरों को भी प्रेरित करे ।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement