राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़: एग्री कार्नीवाल-2024 का समापन, किसानों और युवाओं ने नई तकनीकों में दिखाई दिलचस्पी

28 अक्टूबर 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़: एग्री कार्नीवाल-2024 का समापन, किसानों और युवाओं ने नई तकनीकों में दिखाई दिलचस्पी –  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का समापन 25 अक्टूबर को सफलतापूर्वक हुआ। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 25 हजार किसानों ने भाग लिया, वहीं 3,000 से अधिक स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने भी प्रदर्शनी में रुचि दिखाई। मेला स्थल पर स्व-सहायता समूहों ने अपने उत्पादों की बिक्री में 5 लाख रुपये से अधिक की आय अर्जित की, जिससे ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहन मिला।

इस कार्यक्रम में कृषि से जुड़ी नौकरियों और शिक्षा की संभावनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने बताया कि जॉब फेयर और एजुकेशन फेयर में 85 छात्रों को नौकरी के अवसर मिले। इस दौरान आयोजित कार्यशालाओं में ‘‘कृषि उत्पाद निर्यात की संभावनाएं,’’ ‘‘एग्री स्टार्टअप्स,’’ और ‘‘जलवायु अनुकूल कृषि’’ जैसी विषयों पर चर्चाएं हुईं। विशेषज्ञों ने कृषि विकास की दिशा में अपने विचार साझा किए, जिनसे राज्य में किसानों की आय बढ़ाने के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।

इस आयोजन के चौथे दिन ‘‘जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फॉर डिजिटल एग्रीविलेजेस’’ पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में पद्मश्री फूलबासन बाई यादव, नार्म हैदराबाद के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. ए. दंडपाणी और अन्य विशेषज्ञों ने डिजिटल कृषि के भविष्य पर अपने विचार साझा किए। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने डिजिटल उपकरणों के विकास और ग्रामीण युवाओं को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यशाला में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ और विद्यार्थी शामिल थे। विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भूमिका को समझाया गया और बताया गया कि कैसे इससे खेती के विभिन्न चरणों में नवाचार संभव हो सकता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements