राज्य कृषि समाचार (State News)

खरीफ फसलों में सुरक्षित छिड़काव की जागरूकता के लिए रथ रवाना

30 अगस्त 2022, खरगोन  खरीफ फसलों में सुरक्षित छिड़काव की जागरूकता के लिए रथ रवाना – मध्य प्रदेश का खरगोन जिला पूरे प्रदेश में कृषि आधारित जिला माना जाता है। यहां के किसान कई फसलें दिल्ली- मुम्बई तक के बाजारों में ले जाते हैं चाहे अमरूद हो या मिर्च या कपास यहां की फसलों की सभी दूर मांग है। साथ ही कई किसान अधिक उत्पादकता के लिए अधिक रसायनों का छिडक़ाव करने लगे हंै। कृषि विभाग द्वारा सुरक्षित छिडक़ाव के लिए गत दिवस जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कृषि उपसंचालक श्री एमएल चौहान ने बताया कि यह रथ छिडक़ाव की आवश्यकता होने पर ही सीमित मात्रा में छिडक़ाव करने के लिए जागरूक करेगा। दो रथ भगवानपुरा और महेश्वर तहसील में प्रशिक्षण के माध्यम से भी जागरूक करेंगे। साथ ही छिडक़ाव के सम्बन्ध में किसानों को उचित सलाह और मार्गदर्शन भी देगा।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: नर्मदापुरम संभाग में कई जगह बारिश, मोहखेड़ में 74.4 मिमी वर्षा

Advertisements
Advertisement5
Advertisement