कटनी जिले में पशु बांझ निवारण एवं उपचार शिविर आयोजित
17 जनवरी 2026, कटनी: कटनी जिले में पशु बांझ निवारण एवं उपचार शिविर आयोजित – कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश एवं उपसंचालक पशुपालन डॉ. आर के सोनी के मार्गदर्शन में विकासखंड कटनी के ग्राम जुहला में मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अंतर्गत जिला पशु चिकित्सालय कटनी के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में पशु बांझ निवारण एवं उपचार शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।
शिविर में चिकित्सकों एवं विभागीय अमले द्वारा पशुओं का उपचार व दवा वितरण का कार्य किया गया। इस दौरान ग्राम के 71 पशुपालकों ने शिविर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त किया। शिविर में 4 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, 12 पशुओं का गर्भ परीक्षण, 21 पशुओं का बांझ निवारण उपचार सहित कुल 170 पशुओं का उपचार एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों से संवाद कर दुग्ध सहकारी समिति के गठन हेतु प्रोत्साहित करने के साथ ही पशुओं के नस्ल सुधार ,पशु पोषण एवं पशु स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में ग्राम जुहला के सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्राम जुहला के सरपंच मोहित पाठक, जिला पशु चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ सुमंत वर्मा,पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ साकेत मिश्रा, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी राकेश कुशवाहा एवं अतुल भुजिया, पशु परिचारक शेख हजरत मंसूरी,गौ सेवक और मैत्री दीपेंद्र गर्ग, प्रदीप यादव , संतलाल यादव, संकेत यादव, पीताम्बर पटेल, विजय बहादुर सिंह, डॉ साकेत मिश्रा द्वारा पशुओं का उपचार किया गया। शिविर में ग्राम वासियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर पशुपालन विभाग के शिविर आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में और अधिक शिविर आयोजन करने हेतु विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


