खरगोन जिले में पशु बांझपन निवारण एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित
18 नवंबर 2024, खरगोन: खरगोन जिले में पशु बांझपन निवारण एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित – बीएसएस एमएफआई के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा क्रियान्वित पशुधन विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम घट्टी एवं पिपरखेड़ा में निःशुल्क पशु बांझपन निवारण एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। दोनों शिविरों में कुल 239 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। जिसमें 104 पशुओं का बांझपन निवारण, 04 पशुओं में सॉर्टेड सीमेन (बछिया वाले सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान), 131 पशुओं को कृमिनाशक के साथ स्वास्थ्य उपचार किया गया। इस पहल से पशुपालकों में गहरी संतुष्टि और उत्साह देखा गया। उन्होंने संस्था के साथ जुड़कर लाभ प्राप्त करने की सराहना की और इसे बेहद उपयोगी बताया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डीएन बैरागी ने बताया कि बीएसएस एमएफआई जिले में बाएफ लाइव्लीहुड्स के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान की निःशुल्क घर पहुंच सेवाएं उपलब्ध करा रही है। इसके साथ-साथ पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण और बांझपन निवारण के लिए शिविरों का श्रृंखलाबद्ध आयोजन किया जा रहा है। यह पहल पशुपालकों की आय बढ़ाने और पशुओं की सेहत सुधारने में एक अहम भूमिका निभा रही है। संस्था का यह प्रयास पशुपालकों को तकनीकी सहायता प्रदान करने के साथ-साथ उनके पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीण समुदायों को आर्थिक मजबूती मिल सकेगी।
शिविरों में पशु चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ डॉ. एन.एस. अखाड़े, डॉ. सौरभ सोलंकी, डॉ. दिनेश ठाकुर, एवं एवीएफओ श्री तिलक वर्मा ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने पशुपालकों को आवश्यक उपचार प्रदान करने के साथ-साथ तकनीकी सुझाव भी दिए। शिविर में बाएफ लाइवलीहुड्स के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.एन. बैरागी एवं केंद्र प्रभारी श्री चेतन पटेल की सक्रिय भागीदारी ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: