राज्य कृषि समाचार (State News)

कटनी जिले में किसान हित में कैम्प का आयोजन

15 जून 2024, कटनी: कटनी जिले में किसान हित में कैम्प का आयोजन – विजयराघवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी श्री महेश मंडलोई ने जिला कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर कुटेश्वर ग्राम के 125 किसानों को बिना किसी असुविधा के मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के लिए कुटेश्वर ग्राम पंचायत में कैंप लगाया ।

उल्लेखनीय है कि  बाणसागर परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटेश्वर के 125 कृषकों का प्रभावित रकबा 30.95 हेक्टेयर है जिसकी राशि स्वीकृत 1 करोड़ 11 लाख 461 रुपए स्वीकृत है। इसे किसानों को बिना किसी परेशानी के मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए यह कैम्प ग्राम पंचायत कुटेश्वर में लगाया गया।  जिसमें किसानों के  आवश्यक दस्तावेज ,फोटो ,आधार कार्ड ,पासबुक एवं कृषक के हस्ताक्षर एकत्रित किए गए एवं शीघ्र ही  भुगतान करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement

कैंप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेश मंडलोई, नायब तहसीलदार सिंगोड़ी  प्रसन्न कुमार वर्मा एवं सहायक ग्रेड 3  श्री केवट बाबू ,पटवारी, सचिव एवं सरपंच कैंप के दौरान उपस्थित हुए । इस कैम्प का उद्देश्य  किसानों  को बिना किसी परेशानी के मुआवजा हाथो हाथ मिले इसके लिए प्रशासनिक टीम किसानो के दस्तावेज के साथ व्यक्ति की पुष्टि कर राशि प्रदान कर रही है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement