मत्स्य पालन की पंजीकृत समितियों के लिए कैम्प आयोजित
18 जुलाई 2025, उज्जैन: मत्स्य पालन की पंजीकृत समितियों के लिए कैम्प आयोजित – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा सहायक संचालक मत्स्योद्योग को दिए गए निर्देशानुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा 01 जुलाई से 12 जुलाई तक जिले के विभिन्न स्थानों में कैंप आयोजित कर मत्स्य पालन की पंजीकृत समितियों के जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाने हेतु कार्यवाही की गई जिनके खाते जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में खोले गए है और जो गत दिनों राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन कालिदास सांस्कृतिक अकादमी में सम्मिलित हुए हैं उनके खाते में पात्रता अनुसार राशि खाते में अंतरित की जाएगी, अंतिम तारीख 17 जुलाई तक खाते उपलब्ध कराए जाने पर लाभान्वित किया जाएगा।
जिला उज्जैन में कार्यरत मत्स्य पालन समिति – जिला पंचायत के अधिकार क्षेत्र के अंतलवासा सिंचाई जलाशय जलक्षेत्र 106 हेक्टेयर जिसमें माह जुलाई से माह जनवरी तक पानी रहता है । अंतलवासा सिंचाई जलाशय जलकृषि मत्स्योद्योग सहकारी समिति अंतलवासा विकासखंड खाचरोद को 10 वर्ष हेतु मत्स्य पालन हेतु पट्टे पर दिया गया है। जिनके 34 सदस्यों के खाते जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में है जो विगत तीन वर्षों से किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त कर रहे है एवं कार्यशील पूंजी का लाभ प्राप्त कर रहे है, जिले की सबसे क्रियाशील समिति होने से विभाग की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रही है। बंद ऋतु अवधि में बचत सह राहत योजना से लाभ प्राप्त करने वाली जिले की एकमात्र समिति है जो प्रतिमाह राशि रू 150 के मान से 10 माह राशि जमा कर केंद्र एवं राज्य शासन से राशि रू 3000 प्रति सदस्य के मान से प्रति वर्ष प्राप्त कर रही हैं।
उक्त समिति द्वारा प्रतिवर्ष विभाग से मत्स्य बीज क्रय कर 3 से 5 लाख का मत्स्यबीज संचय कर लगभग 8 से 10 टन मत्स्य उत्पादन प्राप्त कर रहे है। प्रतिदिन फ़ाज़लपूरा मत्स्य बाजार में मत्स्याखेट के आधार पर मत्स्य विक्रय का कार्य कर अनुमानित 01 लाख रुपए प्रति माह आय प्राप्त कर रहे है। जिसका वितरण समिति सदस्यों में मत्स्याखेट के आधार पर किया जाता हैं। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से समिति के कुछ सदस्यों को मोटरसाइकिल विथ आइस बॉक्स भी प्रदान की गई है । समिति जिला उज्जैन में आदर्श समिति के रूप में कार्य कर रही हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: