राज्य कृषि समाचार (State News)

बुधनी बनेगा ‘ड्रोन दीदियों’ का केंद्र, खेती में आएगा हाईटेक बदलाव; कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए संकेत

22 दिसंबर 2025, बुधनी: बुधनी बनेगा ‘ड्रोन दीदियों’ का केंद्र, खेती में आएगा हाईटेक बदलाव; कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए संकेत – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि मध्य प्रदेश का बुधनी क्षेत्र आने वाले समय में ‘ड्रोन दीदियों’ का प्रमुख केंद्र बन सकता है। रविवार को वे सीहोर जिले के बुधनी स्थित केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान में आयोजित महिला किसान सशक्तिकरण एवं आधुनिक कृषि इनोवेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Advertisement1
Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि बुधनी स्थित इस संस्थान को इतना विकसित किया जाएगा कि यह पूरे देश के लिए एक मॉडल के रूप में स्थापित हो। उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि तकनीक, मशीनरी और ड्रोन तकनीक को खेती से जोड़कर किसानों की आय बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह संस्थान अहम भूमिका निभाएगा।

महिला किसानों को मिलेगी ड्रोन ट्रेनिंग

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि संस्थान में महिला किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों के साथ-साथ ड्रोन संचालन की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इसका उद्देश्य महिलाओं को खेती में तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे पुरुष किसानों के साथ मिलकर उन्नत तकनीक का लाभ उठा सकें और खेती को अधिक लाभकारी बना सकें। आने वाले समय में इस प्रशिक्षण को और व्यापक स्तर पर विस्तार दिया जाएगा।

देश का पहला एग्री ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर

बुधनी स्थित यह संस्थान देश का पहला एग्री ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर है, जिसकी शुरुआत इसी वर्ष मई माह में की गई है। यहां किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेती से जुड़ी सुरक्षा, निगरानी और आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्थान में ड्रोन सिमुलेशन लैब स्थापित की गई है, जहां किसानों को ड्रोन उड़ाने और इसके व्यावहारिक उपयोग का अभ्यास कराया जाता है।

Advertisement8
Advertisement

खेती में घटेगी लागत, बढ़ेगी गुणवत्ता

इस केंद्र पर किसानों को ड्रोन के माध्यम से फसलों की निगरानी, कीटनाशक एवं पोषक तत्वों का छिड़काव, फसल निरीक्षण और खेतों के आकलन की ट्रेनिंग दी जाती है। अधिकारियों के अनुसार ड्रोन तकनीक से न केवल खेती की लागत में कमी आती है, बल्कि समय की बचत होती है और फसल की गुणवत्ता एवं उत्पादन में भी सुधार होता है।

Advertisement8
Advertisement

कार्यक्रम में दिखा उत्साह

कार्यक्रम के दौरान किसान संवाद, आधुनिक कृषि उपकरणों का प्रदर्शन, महिला प्रशिक्षण सत्र और ड्रोन तकनीक का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया। बड़ी संख्या में महिला किसान, प्रशिक्षक, कृषि विशेषज्ञ और अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

केंद्रीय कृषि मंत्री के इस विज़न से स्पष्ट है कि आने वाले समय में बुधनी हाईटेक कृषि और महिला सशक्तिकरण का नया केंद्र बनकर उभरेगा, जहां से ‘ड्रोन दीदियां’ निकलकर देशभर में आधुनिक खेती का संदेश देंगी।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement