राज्य कृषि समाचार (State News)किसानों की सफलता की कहानी (Farmer Success Story)

बैगन की खेती ने बदली संजीव की किस्मत, अब 5 लाख की शुद्ध कमाई

13 अगस्त 2024, भोपाल: बैगन की खेती ने बदली संजीव की किस्मत, अब 5 लाख की शुद्ध कमाई –  भारत सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को अपनाकर ग्वालियर जिले के भितरवार विकासखंड के ग्राम गोहिंदा के प्रगतिशील किसान संजीव ने पाई आर्थिक सफलता। पारंपरिक धान की खेती से उम्मीद के मुताबिक आमदनी नहीं होने पर संजीव ने उद्यानिकी खेती की ओर कदम बढ़ाया और आज उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है।

किसान संजीव बताते हैं कि पहले धान की फसल में मेहनत ज्यादा लगती थी और आमदनी कम होती थी। जब तमाम प्रयासों के बावजूद आमदनी में बढ़ोतरी नहीं हो पाई, तो उन्होंने उद्यानिकी विभाग से तकनीकी मदद लेकर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप विथ मल्चिंग पद्धति से बैंगन की खेती शुरू की। इस नई पद्धति के तहत एक हेक्टेयर रकबे में बैंगन की खेती पर करीब 1.55 लाख रुपये की लागत आई, जिसमें से 70 हजार रुपये का अनुदान मिला।

Advertisement
Advertisement

अब संजीव एक हेक्टेयर रकबे से 5 लाख रुपये की शुद्ध आमदनी कमा रहे हैं। धान की तुलना में बैंगन का उत्पादन कहीं अधिक लाभदायक साबित हुआ है। धान की खेती से जहां केवल 1.92 लाख रुपये की आमदनी होती थी, वहीं अब बैंगन से 7 लाख रुपये की आय हो रही है, जिसमें 2 लाख रुपये खर्च को निकालने के बाद 5 लाख रुपये की शुद्ध आमदनी होती है।

संजीव प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं, “इस योजना ने हमारी जिंदगी संवार दी है।” संजीव की यह सफलता मध्यप्रदेश के अन्य किसानों के लिए भी एक प्रेरणा है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement