बिहार के किसानों को डीजल पर मिलेगी ₹18,000 तक की सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं लाभ
सिंचाई की टेंशन खत्म, अब हर बूंद पर मिलेगी सरकारी मदद
12 जुलाई 2025, भोपाल: बिहार के किसानों को डीजल पर मिलेगी ₹18,000 तक की सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं लाभ – खेती में लागत बढ़ती जा रही है। कभी खाद के दाम बढ़ते हैं, तो कभी डीजल महंगा हो जाता है। ऐसे में अगर सरकार से सीधे कोई मदद मिले, तो किसानों के लिए ये किसी राहत से कम नहीं होती। बिहार सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब राज्य के छोटे और सीमांत किसान डीजल पर ₹18,000 तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार की यह योजना किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाली मदद के जरिए खेती की लागत कम करने के मकसद से शुरू की गई है।
क्या है डीजल अनुदान योजना 2025?
डीजल सब्सिडी योजना 2025 बिहार सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे खास तौर पर खरीफ सीजन में कम बारिश के कारण प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत डीजल पंप से खेतों की सिंचाई करने वाले किसानों को डीजल की लागत का हिस्सा सरकार वहन करेगी, जिससे किसान बिना चिंता के समय पर सिंचाई कर सकें।
कितना मिलेगा अनुदान?
राज्य सरकार ने इस योजना के लिए ₹100 करोड़ का बजट मंजूर किया है। इसके तहत:
1. प्रति सिंचाई ₹750 प्रति एकड़ की दर से अनुदान मिलेगा
2. अधिकतम 3 बार सिंचाई पर सब्सिडी दी जाएगी, यानी कुल ₹2,250 प्रति एकड़
3. एक किसान अधिकतम 8 एकड़ भूमि के लिए इस योजना का लाभ ले सकता है
4. इस तरह एक किसान को ₹18,000 तक की सब्सिडी सीधे उसके बैंक खाते में मिल सकती है
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?
यह योजना बिहार के सभी किसानों के लिए उपलब्ध है, चाहे वे स्वामित्व वाली जमीन पर खेती कर रहे हों या बटाई पर। बस कुछ जरूरी शर्तें हैं:
1. किसान का पंजीकरण बिहार कृषि विभाग के DBT पोर्टल पर होना चाहिए
2. डीजल की खरीद केवल बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त पेट्रोल पंप से होनी चाहिए
3. परिवार में सिर्फ एक सदस्य को इस योजना का लाभ मिलेगा (पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे एक ही परिवार माने जाएंगे)
क्या-क्या दस्तावेज चाहिए?
1. आधार कार्ड
2. आधार से लिंक बैंक खाता
3. बिहार निवास प्रमाण पत्र
4. डीजल खरीद की कंप्यूटरीकृत रसीद
5. यदि जमीन किराए की है तो स्थानीय जनप्रतिनिधि से सत्यापन पत्र
ऐसे करें आवेदन- स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1: किसान पंजीकरण करें
– Bihar DBT कृषि पोर्टल पर जाएं
‘- किसान पंजीकरण’ विकल्प चुनें
– आधार OTP या बायोमेट्रिक के माध्यम से पंजीकरण पूरा करें
स्टेप 2: सब्सिडी के लिए आवेदन करें
– पोर्टल पर लॉगिन करें
– अपनी भूमि की जानकारी भरें
– डीजल खरीद की रसीद अपलोड करें (जिसमें पेट्रोल पंप का नाम, तारीख और वाउचर नंबर साफ हो)
बड़ी संख्या में किसानों को होगा फायदा
बिहार के लाखों किसान हर साल खरीफ की फसलों के दौरान डीजल से सिंचाई करते हैं, जिनकी लागत भारी पड़ती है। ऐसे में यह योजना ना सिर्फ उनकी आर्थिक बोझ को हल्का करेगी, बल्कि समय पर सिंचाई करके फसल की गुणवत्ता और पैदावार भी बेहतर बनाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: