राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश में राशन वितरण में बड़ा बदलाव: अब हर महीने सीधे घर पहुंचेगा राशन

02 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्य प्रदेश में राशन वितरण में बड़ा बदलाव: अब हर महीने सीधे घर पहुंचेगा राशन – भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण के नए निर्देश जारी किए हैं। अब पात्र परिवारों को हर महीने की 1 से 31 तारीख के बीच राशन प्राप्त होगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि अब जिस महीने का राशन होगा, वह उसी महीने में वितरित किया जाएगा और किसी भी प्रकार का केरी फॉरवर्ड नहीं होगा। यह व्यवस्था अगस्त महीने से लागू हो गई है, जिसमें 1 करोड़ 17 लाख 53 हजार परिवारों को राशन मिला।

वन नेशन-वन राशन कार्ड” से लाभान्वित परिवारों की संख्या में वृद्धि

मंत्री राजपूत ने बताया कि अगस्त महीने में “वन नेशन-वन राशन कार्ड” योजना के तहत मध्य प्रदेश में अन्य राज्यों के 3,644 परिवारों ने और अन्य राज्यों में प्रदेश के 34,667 परिवारों ने राशन प्राप्त किया। अंतर्जिला पोर्टेबिलिटी से भी 14 लाख 38 हजार 630 परिवारों को राशन मिला, जो कि पिछले महीने की तुलना में अधिक है।

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना से सुगम हुआ वितरण

अगस्त के आवंटन के लिए प्रदेश के 252 प्रदाय केन्द्रों से 1.12 लाख एमटी गेहूं, 1.69 लाख एमटी चावल, 0.10 लाख एमटी नमक और 0.12 लाख एमटी शक्कर का परिवहन ‘मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत’ योजना के तहत किया गया। इन सामग्रियों को 27,826 उचित मूल्य दुकानों तक पहुँचाया गया। जिन जिलों में वितरण में विलंब हो रहा था, वहाँ अतिरिक्त वाहनों का उपयोग कर राशन सामग्री का परिवहन कराया गया।

राशन वितरण में अनियमितताओं पर रोक

मंत्री राजपूत ने बताया कि अब पात्र परिवारों को आवंटन माह में ही राशन मिल जाएगा, जिससे आगामी महीने तक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होगी। केरी फॉरवर्ड राशन वितरण बंद होने से उचित मूल्य की दुकानों पर अनियमितताओं पर रोक लगेगी और भारत सरकार द्वारा अनुदान राशि का माहवार भुगतान संभव हो सकेगा।

राशन वितरण की मॉनिटरिंग सप्ताह में दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तर से की गई। शासकीय अवकाश के दिन भी राशन वितरण सुनिश्चित किया गया। पिछले 6 महीनों से राशन न प्राप्त करने वाले 1 लाख 74 हजार परिवारों को सूचीबद्ध कर, उनके लिए प्रचार-प्रसार किया गया और एसएमएस द्वारा उन्हें सूचित किया गया। राज्य स्तर पर बने नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया गया।

वरिष्ठ और दिव्यांग नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था

कुछ जिलों में राशन की कमी को देखते हुए, अन्य जिलों से 25,600 एमटी गेहूं और चावल का परिवहन कर उसे प्रदाय केन्द्रों पर भण्डारित किया गया। वृद्ध और दिव्यांग नागरिकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई, जहाँ उनके घर जाकर राशन वितरित किया गया। ग्राम खरसोद खुर्द में दिव्यांग श्री प्रहलाद को 31 अगस्त को उनके निवास पर राशन वितरित कर ई-केवाईसी कराई गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements