कृषि बाजार में बड़ा बदलाव! बीज संघ के उत्पाद अब नए ब्रांड और पैकिंग में
19 फ़रवरी 2025, भोपाल: कृषि बाजार में बड़ा बदलाव! बीज संघ के उत्पाद अब नए ब्रांड और पैकिंग में – मध्यप्रदेश के राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन संघ (बीज संघ) के उत्पाद अब नए ब्रांड नेम और आकर्षक लोगो के साथ बाजार में उपलब्ध होंगे। मंगलवार को सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित बीज संघ संचालक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान और अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री सारंग ने कहा कि प्रमाणित बीजों का विपणन पैक्स (प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों), अन्य सहकारी संस्थाओं और निजी व्यापारियों के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञों की सेवाएँ लेने और क्वालिटी कंट्रोल, मार्केटिंग और पैकेजिंग पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। सरकार का मानना है कि इस पहल से प्रदेश के 32 लाख कृषक सदस्यों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जा सकेगा।
बीज संघ के व्यावसायिक विकास केंद्रों की होगी स्थापना
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर व्यावसायिक विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो बीज संघ की गतिविधियों को संचालित करने में मदद करेंगे। इसके अलावा, बीज उत्पादित करने वाले किसानों को प्रशिक्षण और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञों की सेवाएँ ली जाएंगी।
बीज उत्पादन से जुड़ी सहकारी समितियों को नवाचार विंग से जोड़ा जाएगा और यह तय किया जाएगा कि किन सोसायटियों को विकसित किया जाना है। इसके लिए विस्तृत डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी और बीज सोसायटियों की रेटिंग भी की जाएगी। बैठक में बिजनेस मॉडल तैयार करने और बिजनेस डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने पर भी सहमति बनी।
बीज संघ के गोदाम लीज पर देने का फैसला
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बीज संघ द्वारा निर्मित गोदाम सह ग्रेडिंग संयंत्रों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए बीज उत्पादक सहकारी समितियों के अलावा अन्य सहकारी समितियों को भी यह गोदाम लीज पर दिए जाएंगे। इससे किसान अपने उत्पादित बीज और फसलों की गुणवत्ता सुधारकर बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।
इस बैठक में मार्कफेड के प्रबंध संचालक आलोक कुमार सिंह, आयुक्त सहकारिता मनोज पुष्प, कृषि विकास विभाग के संचालक अजय गुप्ता और बीज संघ के प्रबंध संचालक महेंद्र दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: