भाकिसं पांढुर्ना ने अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा मांगा
27 अगस्त 2024, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): भाकिसं पांढुर्ना ने अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा मांगा – वर्तमान में हो रही लगातार अति वृष्टि के कारण पांढुर्ना जिले के किसानों की फसलों का बहुत नुकसान हुआ है। इसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए भारतीय किसान संघ ( भाकिसं ) जिला पांढुर्ना ने आज मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर श्री नीलमणि अग्निहोत्री को सौंपकर फसलों का मुआवजा देने की मांग की। ज्ञापन देते समय भाकिसं के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
सौंपे गए ज्ञापन में भाकिसं ने उल्लेखित किया है कि जिले में लगातार अतिवृष्टि के कारण किसानों की संतरा, गोभी फसल के अलावा कपास , मक्का , सोयाबीन और ज्वार सहित अन्य फसलों का बहुत नुकसान हुआ है , जिसके कारण सभी किसान परेशानी में आ गए है और उनके समक्ष जीवन यापन की समस्या आ गई है। 2019 से उद्यानिकी फसलों का बीमा भी बंद है। प्राकृतिक प्रकोप होने पर किसानों को सब्जी वर्गीय फसलों और संतरा आदि का मुआवजा नहीं मिलता है। उद्यानिकी फसल का बीमा फिर से शुरू किया जाना चाहिए। किसानों द्वारा पांढुर्ना जिले के कृषि क्षेत्र का सघन सर्वे करवाकर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई। श्री अगिनहोत्री द्वारा समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया।
ज्ञापन देते समय भाकिसं के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार जायसवाल , जिला मंत्री श्री नीरज दुबे , किसानों में श्री रोशन पानसे, श्री रोशन कलम्बे ,श्री नीलेश कलसकर ,श्री शेषराव गोहिते ,श्री संजय डोबले,श्री जगदीश बगाड़े,श्री उमेश खोड़े सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: