राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में डेयरी उद्यमिता योजना के हितग्राहियों को मिला अनुदान राशि का चेक

6 अप्रैल 2023, मुंगेली । छत्तीसगढ़ में डेयरी उद्यमिता योजना के हितग्राहियों को मिला अनुदान राशि का चेक –  विगत दिनों नगर पंचायत सरगांव में आयोजित ‘‘भरोसे का सम्मेलन’’ कार्यक्रम के दौरान पशुधन विकास विभाग के संचालक श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी और अपर संचालक डॉ. के. के. धु्रव द्वारा राज्य पोषित डेयरी उद्यमिता योजना के अंतर्गत हितग्राही विनय कुमार अंचल, नेत्रपाल धु्रव, भुनेश्वर जोगवंशी एवं उमेन्द्रराम को 3 लाख 49 हजार 720 रूपए की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। इससे पहले अधिकारियों द्वारा विभागीय स्टाल में व्यक्तिमूलक योजनाओं के अंतर्गत व्हाइट पीकिंग नस्ल की बत्तख, आर.आई.आर. ब्लैक अस्ट्रालार्प तथा कडक़नाथ नस्ल के मुर्गी-मुर्गा व जापानी बटेर एवं बीटल नस्ल के बकरा-बकरी तथा उनके मेमनों का अवलोकन किया गया।

विभाग के उपसंचालक डॉ. आर. एम. त्रिपाठी ने बताया कि स्टाल में पशुओं के पोषण एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए हरा चारा खिलाने हेतु नेपियर घास का भी प्रदर्शन किया गया तथा घास की उपयोगिता के बारे में लोगों को मौखिक जानकारी के साथ पम्पलेट का वितरण किया गया।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर डॉ. आर. के. पात्रे, शत्रुहन सिंह, डॉ. के. पी. मरावी, डॉ. जया शास्त्री, श्री रामनाथ शर्मा, श्री व्ही. भास्कर सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement