राज्य कृषि समाचार (State News)

बाएफ किसान मार्ट और दुग्ध संकलन केंद्र का शुभारंभ

19 सितम्बर 2023, विदिशा: बाएफ किसान मार्ट और दुग्ध संकलन केंद्र का शुभारंभ – विदिशा विकासखंड के ग्राम सलैया में नाबार्ड बैंक द्वारा वित्त पोषित करीला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड खेजड़ा सुल्तान के द्वारा ग्राम सलैया में बाएफ डेव्हलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन का किसान मार्ट और दुग्ध संकलन केंद्र का शुभारंभ बायफ बीआईएसएलडी संस्था के एडवाइजरी बोर्ड सदस्य श्री शंकर लाल, श्री रमेश सामा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नाबार्ड की एजीएम श्रीमती जगप्रीत कौर लीड बैंक प्रबंधक श्री नरेश मेघानी, मुख्य प्रबंधक एसबीआई शाखा भोपाल श्री व्ही एस बघेल, शाखा प्रबंधक एसबीआई खामखेड़ा श्री प्रवीण दिसोरिया, बीआईएसएलडी संस्था के एडवाइजरी बोर्ड सदस्य एवं रीजनल डायरेक्टर वेस्ट रीजन श्री वाई बी दियासा, डॉ जयंत खड़से कार्यक्रम निदेशक महाराष्ट्र, श्री वामन कुलकर्णी सीटीपीई एनआरएम , श्री जयंत मोरी कार्यक्रम निदेशक गुजरात , श्री पवन पाटीदार राज्य प्रमुख म.प्र., श्री अभिषेक पांडेय राज्य प्रमुख गुजरात, श्री कमलेश कुमार मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

बायफ किसान मार्ट के शुभारंभ के पश्चात महिला डेयरी उद्यमियों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। उक्त परिचर्चा में डेयरी व्यवसाय से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ कैसे लिया जा सकता है के बारे में बोर्ड सदस्यों द्वारा सुझाव दिये गये। सभी बोर्ड सदस्यों तथा बैंक अधिकारियों के द्वारा करीला किसान उत्पादक कंपनी लि. के कार्यालय खामखेड़ा में सभी बोर्ड सदस्यों के साथ चर्चा की गई तथा कंपनी का टर्न ओवर एक करोड़ तक करने के लिये अधिक से अधिक दूध संकलित कर दूध से बने उत्पादों की मार्केटिंग करने के सुझाव दिए गये।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement