ग्वालियर-चंबल संभाग में उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ा
25 अगस्त 2025, ग्वालियर: ग्वालियर-चंबल संभाग में उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ा – ग्वालियर-चंबल संभाग में सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। दोनों संभागों में उद्यानिकी फसलों का रकबा लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2024-25 में ग्वालियर संभाग में उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़कर 2 लाख 71 हजार 524 हैक्टेयर हो गया है, जो वर्ष 2023 से लगभग 22 हजार हैक्टेयर अधिक है। इसी प्रकार चंबल संभाग में उद्यानिकी फसलों का रकबा लगभग 3 हजार हैक्टेयर बढ़कर 51 हजार 454 हैक्टेयर हो गया है।
संभागीय संयुक्त संचालक उद्यानिकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में वर्ष 2024-25 में उद्यानिकी फसलों का रकबा 23 हजार 25 हैक्टेयर, दतिया में 20 हजार 390, शिवपुरी में 69 हजार 610, गुना में एक लाख 27 हजार 995 व अशोकनगर जिले में 30 हजार 504 हैक्टेयर रहा है। इसी तरह चंबल संभाग के भिंड जिले में 11 हजार 966 हेक्टेयर, मुरैना में 20 हजार 312 व श्योपुर जिले में उद्यानिकी फसलों का रकबा 19 हजार 176 हेक्टेयर हो गया है।
फसलवार उद्यानिकी फसलों का ब्यौरा – ग्वालियर संभाग के कुल 2 लाख 71 हजार 554 हेक्टेयर उद्यानिकी रकबे में से फलों का रकबा 16 हजार 153 हेक्टेयर, सब्जियों का रकबा 90 हजार 204 हेक्टेयर, मसालों का एक लाख 58 हजार 583 हेक्टेयर, फूलों का 3 हजार 629 हेक्टेयर एवं औषधि व सुगंधित फसलों का रकबा 2 हजार 956 हेक्टेयर है। इसी तरह चंबल संभाग के कुल 51 हजार 454 हेक्टेयर उद्यानिकी रकबे में फसलों का रकबा 7 हजार 211 हेक्टेयर, सब्जियों का 32 हजार 501, मसालों का 10 हजार 997, फूलों का 489 व औषधि एवं सुगंधित फसलों का रकबा 256 हेक्टेयर है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: