राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में लंपी स्किन बीमारी की स्थिति से अवगत कराया

पशुपालन मंत्री की केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री से मुलाकात

1 अक्टूबर 2022,जयपुरराजस्थान में लंपी स्किन बीमारी की स्थिति से अवगत कराया – कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने जयपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री श्री संजीव बालियान से मुलाकात कर राज्य में गौवंश में फैली लंपी स्किन बीमारी की स्थिति से अवगत कराया और प्राकृतिक आपदा अंतर्गत इसे महामारी घोषित कर पशुपालकों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया।

श्री कटारिया ने केंद्रीय राज्य मंत्री को बताया कि राज्य सरकार गौवंशीय पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नए पशु चिकित्सक एवं पशुधन सहायक लगाने के साथ ही अब तक करीब 15 लाख गौवंशीय पशुओं का टीकाकरण और 13 लाख से अधिक पशुओं का उपचार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में तेजी लाते हुए एक ही दिन में 95 हजार गायों में टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने औषधियां एवं वैक्सीन खरीदने के लिए 30 करोड़ रूपये का अतिरिक्त आवंटन किया है। राजस्थान में 46 लाख लंपी गोट पॉक्स वैक्सीन के क्रय की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जिसमें से 16 लाख वैक्सीन मिल गई है।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को 29 अगस्त को पत्र लिखकर लम्पी स्किन डिजीज को प्राकृतिक आपदा अन्तर्गत महामारी घोषित करने का आग्रह किया है ताकि पशुपालकों और गौशालाओं को इस बीमारी से मरने वाले गोवंश का मुआवजा दिलवाकर पशुपालकों को राहत प्रदान की जा सके।

केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री श्री संजीव बालियान ने केंद्र सरकार की ओर से लंपी स्किन बीमारी से निपटने के लिए राज्य को हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान के 12 लाख 76 हजार किसानों को 1324 करोड़ का अनुदान

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement