राज्य कृषि समाचार (State News)

सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

21 अक्टूबर 2020, होशंगाबाद। सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान – (कुसुम – अ घटक) योजना के अंतर्गत ऐसे किसान जिनकी बंजर व अनउपयोगी भूमि जिले के चिन्हित विद्युत सब स्टेशनों के 5 किलोमीटर के दायरे में आती हो वे किसान कुसुम योजना के तहत अपनी भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं। किसान सोलर पावर प्लांट से बनी बिजली को विद्युत कंपनियों को बेच कर आय प्राप्त कर सकते हैं। योजना में इच्छुक किसान ऑनलाइन पोर्टल www.cmsolarpump.mp.gov.in पर 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। किसानों से आवेदन ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण खबर : मत्स्य पालक फर्जी फिश कम्प-नियों से रहे सावधान – सहायक संचालक

Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा विकास एवं उत्थान महा अभियान – (कुसुम -अ) योजना में जिले के किसान, किसान समूह, कृषि उत्पादक संगठन, वाटर युजर एसोसिएशन, सहकारी संस्थान एवं पंचायत जिनके पास बंजर एवं पड़त भूमि हो वे स्वयं अथवा निवेशकों के माध्यम से सोलर पावर प्लांट स्थापित कर सकते हैं। सोलर पावर प्लांट में बनी बिजली सीधे विद्युत सब स्टेशन पहुंचेगी, जहां विद्युत कंपनी द्वारा बनी बिजली का संधारण लेखा जोखा रखा जाएगा। संयत्र से बनी बिजली की खरीदी का दाम किसान/ निवेशक को मिलेगा।

योजना के तहत चिन्हित विद्युत सब स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में आ रहे न्यूनतम 2 एकड़ से लेकर अधिकतम 10 एकड़ तक की भूमि शामिल होगी। जिसमें 500 किलोवाट से लेकर 2 मेगावाट तक के प्लांट लगाए जा सकेंगे। किसान द्वारा स्वयं निवेश न करने पर निवेशकों के माध्यम से सोलर प्लांट लगाने पर विद्युत नियामक द्वारा निर्धारित दर पर भूमि लीज पर देकर निश्चित वार्षिक किराया प्राप्त कर सकेंगे।
योजना के तहत होशंगाबाद जिले में 63 विद्युत सब स्टेशन एवं हरदा जिले में कुल 35 विद्युत सब स्टेशन चिन्हित किए गए हैं, जिनके 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले किसानों की भूमि योजना में शामिल हो सकेगी। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी, मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, श्री बी के व्यास मोबाइल नंबर 9406534414 से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement