राज्य कृषि समाचार (State News)

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन दें

6 अगस्त 2021, बालाघाट । सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन दें – ‘‘आत्मा‘‘ अंतर्गत विकासखंड, जिला व राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक तथा सर्वात्तम कृषक समूह का वर्ष 2020-21 के लिए  आवेदन  आमंत्रित किये  जा रहे  है। आवेदन का प्रारूप संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में ब्लाक टेक्नालाजी मैनेजर से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021 को शाम 5.30 बजे तक है।

किसान आवेदन फार्म को अपने क्षेत्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापित कराकर ही जमा करें तथा संबंधित गतिविधियों का प्रमाण (वर्ष 2020-21 के) भी प्रस्तुत करें जैसे उपज, विक्रय रसीद, परमिट की छायाप्रति इत्यादि। आवेदन फार्म के साथ कृषक समूह को स्वयं का फोटो मोबाइल नम्बर, दूरभाष नम्बर, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, एकाउंट नम्बर, आई.एफ.एस.सी. कोड, आधार कार्ड की छायाप्रति देना अनिवार्य है। आवेदन बिना साक्ष्य के पाये जाने व अपूर्ण भरे जाने पर समिति द्वारा निरस्त किये जायेंगे।

Advertisement
Advertisement

सर्वोत्तम कृषक व समूह का चयन प्रक्रिया जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति तैयार कर समिति द्वारा निर्धारित प्राप्तांकों के आधार पर की जायेगी। विभिन्न वर्ग में सर्वोत्तम कृषकों हेतु पुरस्कार राशि क्रमशः 1 लाख  रुपये, 25 हजार रुपये व 50 हजार रुपये एवं सर्वोत्तम कृषक समूह हेतु 20 बीस हजार रुपये पुरस्कार का प्रावधान है।

 

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement