राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान की कृषि छात्राओं से 30 नवम्बर तक छात्रवृति के लिए आवेदन माँगे गए

5 अगस्त 2022, जयपुर । राजस्थान की कृषि छात्राओं से 30 नवम्बर तक छात्रवृति के लिए आवेदन माँगे गए राज्य सरकार ने कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि के आवेदन पत्र मांगे हैं। इसके लिए ‘‘राज किसान साथी‘‘ पोर्टल पर 30 नवम्बर तक जिले के उप निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद को आवेदन करना होगा।

प्रति वर्ष मिलेगी प्रोत्साहन राशि- कृषि विषय लेकर 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं में अध्ययन कर रही छात्राओं को 5 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। कृषि विज्ञान में स्नातक, उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण आदि विषयों में अध्यनरत छात्राओं को 12 हजार रूपये प्रतिवर्ष दिये जायेंगे । कृषि विषय में पी.एच.डी. कर रही छात्राओं को 15 हजार रूपये प्रतिवर्ष 3 साल तक दिये जाने का प्रावधान है।

Advertisement
Advertisement

प्रोत्साहन राशि के लिए ’’राज किसान साथी ’’पोर्टल पर करना होगा आवेदन-कृषि आयुक्त श्री कानाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राएं ई-मित्र के माध्यम से अथवा स्वयं की एस.एस.ओ. आई.डी. से राज किसान साथी पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकती है।

प्रथम बार आवेदन करने वाली छात्राओं को गत वर्ष की अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड तथा संस्था प्रधान का ई-साइन प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:एग्री इंफ्रा फंड योजना में राजस्थान सम्मानित

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement