उन्नत कृषकों से आवेदन पत्र आमंत्रित
22 जुलाई 2022, इंदौर: उन्नत कृषकों से आवेदन पत्र आमंत्रित – परियोजना संचालक ,आत्मा ,इंदौर द्वारा वर्ष 2021 -22 में कृषि की उन्नत तकनीक अपनाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय बढ़ाने वाले किसानों /किसान समूह से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। निर्धारित प्रविष्टि में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इच्छुक कृषक अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर पुरस्कार पाने के हकदार बन सकते हैं।
आत्मा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कृषि, उद्यानिकी,पशुपालन,मत्स्य पालन और कृषि अभियांत्रिकी किसानों को जिला स्तर पर 25 -25 हज़ार एवं विकास खंड स्तर पर 20 -20 हज़ार के पुरस्कार आत्मा योजनानातर्गत दिए जाएंगे। कृषि श्रेणी हेतु आवेदन संबंधित विकास कहंद से प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह अन्य संबंधित कृषक उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग,मछली पालन विभाग और कृषि अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन प्राप्त कर सत्यापन के पश्चात भरे हुए आवेदन 31अगस्त के शाम 5 बजे तक संबंधित कार्यालय में जमा कराएं।
महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन कृषकों के लिए उपयोगी सलाह (18-24 जुलाई )